मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में अगस्‍त महीने में आपूर्ति किए जाने वाले सोने का मूल्‍य 180 रूपये कम होकर 47 हजार 390 रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सितम्‍बर में आपूर्ति की जाने वाली चांदी 350 रूपये घटकर 66 हजार 780 रूपये प्रतिकिलो रह गई।

उधर न्‍यूयार्क मर्केंटाइल एक्‍सचेंज में सोने का मूल्‍य कम होकर एक हजार 798 डॉलर 80 सेंट प्रति ओंस पर था। चांदी भी मंदी दर्ज करते हुए 25 डॉलर 10 सेंट प्रति ओंस पर थी।

  • Website Designing