केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि जिन यात्रियों ने इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था वे पंजीकरण शुल्क पहली अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक वापस ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करेंगे, सत्र जारी
श्राइन बोर्ड ने वर्चुअल पूजा, हवन और ऑनलाइन प्रसाद की बुकिंग सुविधा के अलावा इस वर्ष प्रातः और सायं कालीन आरती का टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर सीधे प्रसारण की विशेष व्यवस्था की थी। श्री अमरनाथजी चैनल पर सीधे प्रसारण के माध्यम से जिओ टीवी पर करीब 70 से 80 लाख श्रद्धालुओँ ने निःशुल्क वर्चुअल दर्शन किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …