पत्थलगांव घटना : सीएम बघेल ने मृतक के परिजन को 50 लाख की सहयोग राशि देने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी बयान में कहा कि "सड़क हादसे में मृतक स्व. गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे।

जशपुर के पत्थलगांव की घटना के मामले में राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी बयान में कहा कि “सड़क हादसे में मृतक स्व. गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे। पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ”।

हालांकि इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है और भाजपा ने जशपुर बंद का आह्वान किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए। मृतक के परिजनों को 75 लाख मुआवजा दिया जाए।

इस मामले में अफवाहों का बाजार भी गर्म है। अफवाह उड़ रही है कि हादसे में 3 लोग मारे गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने सिर्फ एक के मरने की ही पुष्टि की है। गंभीर रूप से घायल को रायगढ़ रेफर किया गया है। वहीं गाड़ी में पकड़े गए लोगों को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों से सावधान रहें।

यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया था। जशपुर के पत्थलगांव में करीब 150 लोग जुलूस की शक्ल में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे। कार की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। कार में गांजा भरा हुआ था और तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे। घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया।

घटना के बाद लोगों ने पीछा कर कार के ड्राइवर को 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा से पकड़ा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। लोगों ने टक्कर मारने वाली कार को भी फूंक दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को भीड़ से छुड़ाया। उसे भीड़ से बचाते हुए पुलिस रायगढ़ जिले के कापू थाना लेकर चली गई।

इस घटना में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके नाम बबलू विश्वकर्मा (21) और शिशुपाल साहू (26) है।

 

 

  • Website Designing