नागपुर (IP News). कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव भगानी प्रसाद पति दो दिवसीय दौरे पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पहुंचे हैं।
बुधवार को श्री पति ने माजरी एवं वणी नार्थ क्षेत्र की खदानों का जायजा लिया। इस दौरान संयुक्त सचिव ने कोयला उत्पादन और प्रेषण संबंधी जानकारी ली।
बुधवार को उन्होंने उमरेड एरिया का अवलोकन किया था। इसके पहले श्री पति ने मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक का कामकाज की समीक्षा की थी और उत्पादन पर जोर दिया था।
इस दौरान सीएमडी मनोज कुमार, डीपी संजय कुमार, डीटीओ अजित कुमार चौधरी, डीएफ आर पी शुक्ला, टीएस तरूण कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिवाकर गोखले, वीके गुप्ता, आईडी झनक्यानी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …