नई दिल्ली। इजराइली पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए देश के श्रमिक नेताओं की भी जासूसी की गई। रेलवे के सबसे बड़े यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा का फोन भी जासूसी की लिस्ट में है।
इधर, इस मामले को लेकर रेल कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। फेडरेशन ने आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत 26 जुलाई को धिक्कार दिवस मनाया जाएगा।
इसके अलावा 28 से 30 जुलाई तक होने वाले फेडरेशन के वार्षिक अधिवेशन में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
गुरुवार को एनआरएमयू की भी आपात स्टैंडिग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें फेडरेशन के फैसले के अनुसार जोन के सभी मंडल और शाखा स्तर पर गेट मीटिंग के जरिए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात की गई।
फेडरेशन के अध्यक्ष डा. एन कन्हैया ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि अभी तक सरकार विपक्षी दलों के फोन की निगरानी करती रही है, लेकिन अब रेल मजदूरों के नेताओं तक के फोन की जासूसी की जा रही है। अध्यक्ष ने कहा कि अगर इस समय पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संघर्ष नहीं किया गया तो आने वाले समय में सरकार और बेलगाम होगी। यह हमारे नेता के प्राइवेसी पर हमला है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता।
महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहाकि हमारे फेडरेशन या हमारे पास कोई सीक्रेट नहीं है, हम जो करते है, वो कर्मचारियों के बीच में करते है और सरकार को हर मामले की जानकारी देते हैं। जो संगठन या नेता सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करता है, उसे ये सरकार कुचलने की साजिश करती है। महामंत्री ने कहा कि ये हमारे मूल अधिकारों के साथ ही हमारी प्राइवेसी पर हमला है। महामंत्री ने कहाकि सरकार आपदा में अवसर तलाशती है, जबकि ये सही मायने में लोकतंत्र की हत्या है।
महामंत्री ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से जुड़े लोग नहीं है और न ही हमारी कोई राजनीतिक दल से प्रतिबध्ता है। हम मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।
इस बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भोसले, कोषाध्यक्ष शंकरराव के अलावा फैडरेशन के सीनियर नेता राजा श्रीधर, डा. ए एम डिक्रूज, के एल गुप्ता, अमित घोष, मुकेश माथुर, मुकेश गालव, गौतम मुखर्जी, आशीष विश्वास, एस एन पी श्रीवास्तव, आर डी यादव, आर सी शर्मा, एस के त्यागी, जया अग्रवाल, प्रीति सिंह समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …