चिली में जिन लोगों को कोविड-19 से बचाव का टीका लग चुका है वे देश के भीतर स्वतंत्र होकर घूम सकते हैं। हालांकि जून के मध्य तक देश की सीमाएं बंद रहेंगी। सरकारी प्रवक्ता जैमी बेलेलियो ने बताया कि देश के भीतर आने-जाने की अनुमति को निरंकुशता न समझा जाए बल्कि इस अनुमति का उपयोग करते समय सुरक्षा और स्वच्छता के सभी निर्देशों का पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि लोगों को आने-जाने का जो अनुमति पत्र दिया जाएगा उसमें एक क्यूआर कोड लगा होगा जिसके जरिए सरकार को संक्रमित होने वाले किसी भी व्यक्ति की तत्काल जानकारी मिल जाएगी। चिली के अधिकारियों का कहना है कि वे अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भी क्यूआर कोड युक्त अनुमति पत्र जारी करने के बारे में अन्य देशों के साथ बातचीत हो रही है, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …