नई दिल्ली। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) ने छत्तीसगढ़ में ईस्ट रेल कॉरिडोर परियोजना को लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड (CIRL) को टर्म लोन मंजूर किया है। सीईआरएल साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL), इरकॉन और छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (CSIDCL) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।

निर्माणाधीन रेलवे परियोजना को मुख्य रूप से आसपास के कई कोयला खदानों से कोयले के परिवहन और उन्हें थर्मल पावर प्लांट से जोड़ने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है।

3,516.68 करोड़ रुपये के टर्म लोन के लिए ऋण दस्तावेजों को पीएफसी के कारपोरेट कार्यालय में एच के दास, ईडी (प्रोजेक्ट्स), वी. पैकिरिसामी, ईडी (ईए), प्रवीण वर्मा, सीजीएम (एलएंडडी), नितिन कुमार, जीएम और एचओयू (प्रोजेक्ट्स), और रंजय चौधरी, जीएम और एचओयू (ईए) पीएफसी और रवि वल्लूरी, सीईओ और प्रियंका तन्ना, सीएफओ की उपस्थिति में निष्पादित किया गया।

  • Website Designing