एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस), पद : 25 (अनारक्षित : 10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए/आईसीडब्ल्यूए पास हो।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 28 वर्ष। ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल का छूट दिया जाएगा और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में पांच साल की छूट है।
वेतनमान : पदों के अनुसार दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रूप डिस्कशन और इंटरव्यू में आए अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
– सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के किया जा सकता है।
– एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (http://www.powergridindia.com/) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर कॅरियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
– इस पेज पर Job Opportunities शीर्षक दिखाई देगा।
– इस शीर्षक के नीचे दिए गए रीड मोर लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इसमें Recruitment for the post of Executive Trainee (Finance) – Advt. No. CC/03/2020 dated 07.03.2020 लिंक दिखेगा इसपर क्लिक करें।
– इसके बाद वेब पेज पर दिए गए लिंक Detailed Advertisement (555 KB) PDF पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब वापस उसी वेबपेज पर आएं इसमें Click here to Login और Click Here to Apply लिंक दिए गए हैं।
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 अप्रैल 2020
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : http://www.powergridindia.com