WhatsApp एक नए अपडेट पर काम कर रहा है ताकि यूजर्स अपने फोन नंबर की सुरक्षा के लिए एक कोई अलग ‘यूजरनेम’ चुन सकें। अब आप वॉट्सऐप पर अपना यूजर नेम सेट कर पाएंगे। इसके लिए आपको रजिस्टर नंबर देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp ने कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी शेयर नहीं की है। WABetaInfo द्वारा शेयर की गई प्रीव्यू इमेज के अनुसार, मैसेजिंग सर्विस यूजरनेम पिकर के नीचे ” This is your unique username” का उल्लेख करेगी। इसका मतलब है कि किसी भी दो यूजर्स का यूजरनेम एक जैसा नहीं हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर पर अभी भी काम किया जा रहा है और इसे पेश करने से पहले महीनों लग सकते हैं।
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देते है यह विकल्प
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ मेसेजिंग ऐप जैसे की Signal ने यूजर्स को अपना फोन नंबर बताए बिना लॉग इन करने और दूसरों के साथ बातचीत करने के लिए एक Unique यूजर नेम चुनने देते हैं। व्हाट्सएप मोबाइल नंबर विकल्प के साथ लॉगिन के अलावा समान फीचर प्रदान कर सकता है।
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देते है यह विकल्प
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ मैसेजिंग ऐप जैसे की Signal ने यूजर्स को अपना फोन नंबर बताए बिना लॉग इन करने और दूसरों के साथ बातचीत करने के लिए एक Unique यूजर नेम चुनने देते हैं। व्हाट्सएप मोबाइल नंबर विकल्प के साथ लॉगिन के अलावा समान फीचर प्रदान कर सकता है।
इस तरह से यूज कर सकेंगे फीचर
फीचर ट्रैकर का कहना है कि यूजरनेम पिकर फीचर तीन डॉट वाले Menu > Settings > Profile पर टैप करने पर मिल जाएगा। आप यूजर नेम को एडिट भी कर पाएंगे। यूजर नेम के पास एक पेंसिल (edit) आइकन मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने यूजर नेम को बदल पाएंगे।
यह फीचर कैसे काम करेगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। रिपोर्ट की माने तो प्राइवेसी को ध्यान में रखकर वॉट्सऐप केवल एक यूजर नेम सेट करने का ऑप्शन दे सकता है।