प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी का भारत नई सोच के साथ काम कर रहा है, इसलिए नए भारत में नई व्यवस्थाएं और सुविधाएं बनाई जा रही हैं। वे आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

वंदे भारत ट्रेन में विश्व स्तरीय सुविधाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ट्रेन हमारे कौशल, क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक है। नई ट्रेन को पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ाने का माध्यम बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब पर्यटन बढ़ता है तो रोजगार के अवसर और आय भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र का विकास भी होगा।

यह ट्रेन भोपाल से दिल्‍ली की 701 किलोमीटर की दूरी सात घंटे 30 मिनट में तय करेगी और शनिवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।

 

  • Website Designing