नई दिल्ली, 29 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडर-19 T- 20 विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि महिला खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उनकी सफलता कई नवोदित खिलाडियों को प्रेरणा देगी। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
भारत की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने टी-ट्वेंटी विश्व कप का खिताब जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका में फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से पराजित किया। 69 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाए। तृषा गोंगाडी ने 24 और कप्तान शैफाली वर्मा ने 15 रन की पारी खेली। सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से हाना बेकर, कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर इंग्लैंड की टीम 18वें ओवर में 68 रन पर सिमट गई। रयाना मैकडोनल्ड गे ने सर्वाधिक 19 रन बनाए, जबकि एलेक्सा स्टोनहाउस ने 11 रन की पारी खेली। भारत के लिए तितस साधु ने चार ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने भी दो-दो विकेट लिए।