प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। दो तेलगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। उन्होंने रेलगाड़ी के रवाना होने से पहले विद्यार्थियों और लोकोपायलट के साथ बातचीत की।
यह वंदे भारत रेलगाड़ी नल्गोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लूर स्टेशनों पर रुकेगी। इससे 10 घंटे की यात्रा साढ़े आठ घंटे में पूरी हो जाएगी। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल डॉक्टर तमिलसई सुंदरराजन, रेलमंत्री अनिल वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी उपस्थित थे।
बाद में, तेलंगाना में 11,355 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन करने के बाद, प्रधानमंत्री सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 715 करोड़ रुपये की लागत वाली सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे और सिकंदराबाद-महबूबनगर मार्ग को दोहरा करने का
परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर 13 नई एम.एम.टी.एस. सेवाओं का भी उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री छह राजमार्ग परियोजनाओं के विस्तार और अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान- एम्स बीबीनगर के विभिन्न विकास कार्यों की वर्चुअल माध्यम से आधारशिला भी रखेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।