प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत आज दुनिया भर में हो रही चर्चाओं के केन्द्र में है और मेड-इन-इंडिया एक प्रभावी ब्रांड बन गया है। आज गुजरात के सूरत के महत्वकांक्षी हीरा सर्राफा बाजार (डायमंड बोर्स) का उद्घाटन करते हुए उन्होंने हीरा उद्योगपतियों से अपील की कि वे अनुकूल माहौल का अधिकतम लाभ लेकर भारतीय रत्न और आभूषण क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि डायमंड बोर्स परियोजना भारत शक्ति और संकल्प का प्रतीक है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत हीरे को तराशने और इसका निर्यात करने वाला एक प्रमुख देश है लेकिन रत्न और आभूषण के वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी अब भी कम है। उन्होंने कहा कि सूरत हवाई अड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल से इसका दर्जा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का हो गया है तथा इससे सूरत के हीरा और कपड़ा उद्योग को काफी फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने हीरा सर्राफा बाजार परियोजना को मोदी गारंटी का एक उदाहरण बताया और कहा कि इससे सूरत 125 देशों से जुड जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार बुनियादी ढांचे के और अधिक विकास के प्रति संकल्पित है।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि हीरा सर्राफा बाजार परियोजना और नवनिर्मित सूरत हवाई अड्डा टर्मिनल से सूरत के उद्योगपतियों और निर्यातकों को लाभ होगा। डायमंड बोर्स अत्याधुनिक सुविधाओं वाला दुनिया का सबसे बडा कॉरपोरेट ऑफिस परिसर होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सूरत हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम वाराणसी में नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का शुभारंभ भी करेंगे। श्री मोदी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री बीस हजार करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के अलावा, वाराणसी से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।