संबलपुर, 03 फरवरी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) की कोयला बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इसमें फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (FMC) परियोजनाएं – अंगुल जिले के तालचेर कोलफील्ड्स में भुवनेश्वरी चरण-1 और लाजकुरा रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) शामिल हैं। लगभग 2145 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं ओडिशा से सूखे ईंधन की गुणवत्ता और आपूर्ति को बढ़ावा देंगी।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित आईबी वैली वॉशरी का भी उद्घाटन किया। यह गुणवत्ता के लिए कोयला प्रसंस्करण में एक आदर्श बदलाव का प्रतीक होगा, जो नवाचार और स्थिरता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा 878 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित झारसुगुड़ा-बारपाली-सरडेगा रेल लाइन चरण-1 का 50 किमी लंबा दूसरा ट्रैक राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने 27000 करोड़ रुपये से अधिक की नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) तालाबीरा थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह अत्याधुनिक परियोजना देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगी और देश की आर्थिक वृद्धि और समृद्धि में विश्वसनीय, सस्ती और चौबीसों घंटे बिजली प्रदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।