प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नये भवन को राष्ट्र को समर्पित किया।
विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा विश्वविद्यालय के शुभारंभ से पुलिस सुधारों की शुरूआत हो चुकी है। आजादी के तुरंत बाद पुलिस व्यवस्था ने सुधारों की बड़ी जरूरत थी लेकिन कई सालों तक इन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए मानवीय दृष्टिकोण के साथ वैज्ञानिक शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना से देश की सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन होगा।
श्री मोदी ने कहा कि वर्षों से लोगों के मन में पुलिस के प्रति गलत धारणा बन गई थी जो अब बदल गई है। अब लोग जब किसी वर्दीधारी को देखते हैं तो वे उनसे मदद का भरोसा रखने लगे हैं। श्री मोदी ने कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सुरक्षा और पुलिस बलों को तनाव मुक्त रखने के लिए प्रशिक्षण समय की मांग है।
श्री मोदी ने कहा कि गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को मिलकर काम करना चाहिए। ताकि बेहतर सुरक्षा वातावरण और आपराधिक न्याय प्रणाली बनाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि गुजरात दुनिया का पहला राज्य है जहां राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय बाल विश्वविद्यालय हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा गुजरात से ही शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के अन्याय के खिलाफ महात्मा गांधी के नेतृत्व में नमक सत्याग्रह आंदोलन ने ब्रिटिश सरकार को भारतीयों की सामूहिक ताकत का एहसास करा दिया था।
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय- राष्ट्रीय महत्व का संस्थान अब पूरे देश में अपनी गतिविधियों का विस्तार कर सकता है।
श्री शाह ने कहा, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय – गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना का परिणाम है। उन्होंने कहा, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, श्री मोदी ने कानून और व्यवस्था पर एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया था और राज्य में कानून, फोरेंसिक विज्ञान और राष्ट्रीय रक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों की शुरुआत की थी।
श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी ने ही राज्य के पुलिस बल का आधुनिकीकरण करने के लिए बड़ी पहल की थी।
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति- प्रोफेसर बिमल पटेल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी और भविष्य के दृष्टिकोण से अवगत कराया।
Delighted to address the convocation ceremony of Rashtriya Raksha University. @RakshaUni https://t.co/c0gQ1U9JSx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …