प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार सभी नागरिकों के लिए जीवन सुगमता सुनिश्चित के लिए काम कर रही है। उन्होंने पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभाव पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों को विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। स्वतंत्रता के बाद लम्बे समय तक देश के विकास का लाभ केवल कुछ बडे शहरों तक ही सीमित रहा। उन्होंने कहा कि देश के सैंकडों छोटे शहरों को मजबूत किया जा रहा है जो विकसित भारत में सहयोग करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग के परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए सभी संभव मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन और स्मार्टसिटी मिशन के अंतर्गत छोटे शहरों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति, जल निकासी, सीवेज प्रणाली, यातायात प्रणाली और सीसीटीवी नेटवर्क में निरंतर सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालय और गलियों में एल ई डी लाईट उपलब्ध कराई जा रही हैं और इसका सीधा असर जीवन सुगमता और कारोबार के अनुकूल परिवेश बनाने पर पड रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को झंडी दिखाई। इस समारोह में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुडे हजारों लाभार्थी शामिल हुए।