हैदराबाद, 02 जुलाई। शनिवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 3 बजे से षुरू होने जा रही है। दो दिवसीय बैठक का आयोजन हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। साथ ही देश के 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के सभी शीर्ष नेता सम्मिलित होंगें।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री रविवार को बैठक को संबोधित करेंगे। रविवार की दोपहर प्रधानमंत्री परेड ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अगले साल तेलंगाना और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए यह बैठक और महत्वपूर्ण हो जाती है। 18 साल बाद हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हो रही है।
हैदराबाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ है और टीआरएस की वहां सरकार है। ऐसे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी खुद को टीआरएस के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश में लगी है।
बीजेपी ने तेलंगाना में बाय बाय केसीआर का नारा दिया है। बीजेपी का मानना है कि तेलंगाना में केसीआर की सरकार जाने वाली है और बीजेपी की सरकार आने वाली है। इसके लिए बीजेपी ने पार्टी कार्यालय में एक बड़ी डिजिटल घड़ी भी लगाई है। इस घड़ी में लिखा है तेलंगाना सरकार के पास महज 522 दिन बचे हैं। समय के साथ सरकार के दिन घटते जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …