नई दिल्ली, 28 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी से लौटते हुए अब से कुछ देर पहले संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी जर्मनी यात्रा सफल रही है।

श्री मोदी ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा उन्‍होंने कई विश्‍व नेताओं के साथ बातचीत की और म्यूनिख में एक यादगार सामूहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वहां के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से संवेदना व्यक्त करेंगे। वह शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को अमीरात का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्‍हें बधाई भी देंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing