मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी की गई ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से टॉप किया है। पीएम मोदी ने 22 देशों के नेताओं को पछाड़ दिया है। ताजा सर्वेक्षण में पीएम मोदी को वयस्क आबादी में 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस लोपेज ओब्राडोर को दूसरे नंबर पर जगह मिली है। उन्हें 61 फीसदी वयस्कों ने अपनी पहली पसंद बताया।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बेरसेट हैं। उन्हें 55 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि सितंबर 2021 के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है।
इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को टॉप पांच में भी जगह नहीं मिली है। अमेरिका की ग्लोबल सर्वे कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को 49 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है। उन्हें चौथा स्थान मिला है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 49 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवां स्थान मिला है। इस लिस्ट में बाइडन को 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है। कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो को 39 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर रखा गया है। स्पेन के पीएम पेड़ो सांचेज को 38 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है और वो इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं।