pm modi
PM MODI

नई दिल्ली, 07 जुलाई। आगामी 12 जुलाई को पीएम मोदी झारखंड को विकास की कई सौगात देंगे। राज्य का देवघर जिला एक साथ कई ऐतिहासिक शुरुआतों का साक्षी बनने वाला है। पीएम मोदी राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट, नवनिर्मित एम्स के 250 बेड वाले हॉस्पिटल एवं एकेडमिक बिल्डिंग और धार्मिक पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विशाल आध्यात्मिक भवन का उद्घाटन करेंगे।

देवघर में पूजा करने वाले देश के पहले पीएम होंगे

इसके अलावा पीएम देवघर और आस-पास के जिलों में विकास की लगभग एक दर्जन योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम रांची रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी एक योजना का शिलान्यास करेंगे। ये कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। बताया जा रहा है कि पीएम पौने चार घंटे देवघर में रुकेंगे। वे यहां पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

कई योजनाओं की भी मिलेगी सौगात

इसके बाद पीएम मोदी देवघर कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट और एम्स के अस्पताल के उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्री जिन प्रमुख योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें गैस पाइपलाइन, गैस बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, मधुपुर में वाशिंग पिटजसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना शामिल है।

रांची रेलवे स्टेशन का होगा शिलान्यास

पीएम मोदी रांची रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। 447 करोड़ रुपये की लागत से रांची रेलवे स्टेशन का पुनरुद्धार होगा। तीन मंजिला नया रेलवे स्टेशन बनेगा। नए रेलवे स्टेशन का मॉडल भी तैयार हो गया है। पीएम द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के शिलान्यास होने की अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम में रांची रेलवे स्टेशन के शिलान्यास को भी शामिल किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing