पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Xiaomi से अलग होने के बाद भारतीय मार्केट में Poco ने अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोन का नाम Poco X2 है। पोको ने मार्केट में करीब साल भर पहले Poco F1 के साथ कदम रखा था। इस फोन की खासियत की बात करें तो Poco X2 में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, चार रियर कैमरे, दो सेल्फी कैमरे, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी। यह 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में.
Poco X2 के स्पेसिफिकेशन
– पोको एक्स 2 डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 For Poco पर चलेगा।
– पोको एक्स 2 में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
– फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है।
– Poco X2 में 730जी प्रोसेसर दिया गया है।
– फोन में 6 और 8 जीबी रैम दी गई है, इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी।
– कैमरे की बात करें तो फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
– इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
– पोको एक्स2 में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
– फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
– कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।
Poco X2 की कीमत और उपलब्धता
पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। पोको एक्स2 को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद पाएंगे। फोन अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड रंग में मिलेगा। इसकी पहली सेल 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।