एनटीपीसी सीपत की 660 मेगावाट यूनिट 2 से विद्युत उत्पादन शुरू

सुपर थर्मल पावर स्टेशन एनटीपीसी, सीपत की 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट 2 को रीकमिशन करके 13 मई को शाम 06ः01 बजे ग्रिड से जोड़ दिया गया है।

बिलासपुर, 14 मई। सुपर थर्मल पावर स्टेशन एनटीपीसी, सीपत की 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट 2 को रीकमिशन करके 13 मई को शाम 06ः01 बजे ग्रिड से जोड़ दिया गया है।

14 मई की प्रातः 01ः30 बजे से एनटीपीसी सीपत की 660 मेगावाट यूनिट 2 फुल उत्पादन कर रही है।

तपती गर्मी के मौसम मे बिजली की डिमांड को पीक पर दीखते हुए इस मशीन को पुनः जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए एनटीपीसी सीपत के सभी कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने लगातार दिन रात सुरक्षा के साथ काम किया और यूनिट 2 को पुनः चालू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing