पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 3,526 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जबकि कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3313.47 करोड़ रुपये रहा।
इसे भी पढें: मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित दस्तावेजों की वैधता इस वर्ष सितंबर तक बढ़ाई गई
मार्च तिमाही में Power Grid का टोटल इनकम यानी रेवेन्यू बढ़कर 10,816.33 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 10,507.65 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष यानी FY21 में पावर ग्रिड का नेट प्रॉफिट 12,036.46 रुपये रहा, जो पिछले FY20 में 11,059.40 करोड़ रुपये था। जबकि, FY21 में कंपनी का रेवेन्यू 40,823.53 हो गया जो FY20 में 38,670.96 करोड़ रुपये था।
Power Grid Corporation के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 3 रुपये फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। फाइनल डिविडेंड कंपनी के AGM की बैठक के 30 दिनों के बाद दिया जाएगा। फाइनल डिविडेंड 8 जनवरी के 5 रुपये इंटरिम डिविडेंड और 30 मार्च के 4 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।
यानी कंपनी FY21 में प्रति शेयर 12 रुपये डिविडेंड देगी। इसके अलावा Power Grid Corporation के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3:1 रे रेशियो में कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी अगर आपके पास कंपनी के 3 इक्विटी शेयर हैं तो Power Grid आपको अपनी तरफ से 1 इक्विटी शेयर देगी।
इसे भी पढें: NTPC trains the youth to find place in Indian Army
Power Grid Corporation ने स्टॉक एक्सचेंज को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कोरोना वायरस महामारी का उसके ऑपरेशनल प्रॉफिट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। कोरोना के कारण कंपनी को केवल कंसोलिडेटेड वन-टाइम रिबेट 1078.64 करोड़ रुपये देना पड़ा है।