नई दिल्ली, 26 फरवरी। पॉवर मेक प्रोजेक्टस लिमिटेड कोयला खदान हासिल करने की दौड़ में है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने 11वें वेतन समझौते को लेकर कही बड़ी बात
कोयला मंत्रालय ने सीआईएल के माध्यम से बंद हो चुकी कोयला खदानों को निजी क्षेत्र को सौंपने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। बताया गया है कि ऐसी खदानों की संख्या सौ के करीब है। पॉवर मेक प्रोजेक्टस लिमिटेड ने ऐसी ही बंद खदान को प्राप्त करने कदम बढ़ाया है।
यहां बताना होगा कि पॉवर मेक प्रोजेक्टस लिमिटेड ने एक साल पहले ही कोल माइनिंग के क्षेत्र में पैर रखा है। कंपनी ने जून 2021 में झारखण्ड में स्थित सीसीएल की खदान में माइन डेवलपर एंड ऑपरेशन एमडीओ का ठेका नौ हजार 294 करोड़ रुपए में हासिल किया था।
इसे भी पढ़ें : 100 कोयला खदानों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, सीआईएल ने तैयार किया प्रस्ताव
पॉवर मेक प्रोजेक्टस लिमिटेड पॉवर प्लांट कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन एवं मेंटनेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कार्यरत है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …