विद्युत मंत्रालय ने सभी बिजली कंपनियों को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाई गई हड़ताल के दौरान विद्युत ग्रिड का चौबीसों घंटे सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने का परामर्श दिया है।
इसमें सभी संयंत्रों, पारेषण लाइनों और उप-केन्द्रों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है। यूनियन ने कल से बुधवार तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
विद्युत मंत्रालय ने परामर्श में कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के हित में सोमवार और मंगलवार को नियोजित शटडाउन गतिविधियों को आगे के लिए पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चौबीसों घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष बनाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …