धनबाद। शनिवार को भारत सरकार के विद्युत सचिव अलोक कुमार ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सीएमडी पीएम प्रसाद एवं अन्य अधिकारियों के साथ आम्रपाली परियोजना व शिवपुर रेलवे साइडिंग का अवलोकन किया। भुरकुण्डा गुड्स साइडिंग, बरका सयाल क्षेत्र व बचरा साइडिंग, पिपरवार क्षेत्र स्थित सैम्पलिंग रूम का भी निरीक्षण किया।
इसे भी पढें : एसईसीएल को मिला जियोमाईनटेक-गोल्डन रेनबो पुरस्कार, निदेशक तकनीकी एसके पाल को बेस्ट डायरेक्टर का कारपोरेट अवार्ड
इस दौरान सीएमडी श्री प्रसाद ने पावर प्लांट्स को कोयला आपूर्ति, कोयला उत्पादन सहित अन्य गतिविधियों के बारे में श्री कुमार को जानकारी दी। श्री कुमार ने सीसीएल द्वारा वर्तमान परिस्थिति से निपटने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सरहाना की।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक तकीनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, क्षेत्रिय महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
यहां बताना होगा कि देश के विद्युत संयंत्रों के कोल स्टॉक में आई कमी को लेकर कोयला एवं बिजली मंत्रालय के उच्च अधिकारियों द्वारा कोल परियोजनाओं का दौरा किया जा रहा है। इसके पहले कोयला मंत्री श्री जोशी भी सीसीएल पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …