नई दिल्ली, 28 फरवरी। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट की है। इसमें श्री जोशी ने कोयला क्षेत्र (Coal Sector) को नौकरियों का पॉवर हाउस बताया है।
कोयला मंत्री ने अपनी पोस्ट में बताया है कि कोल इंडिया लिमिटेड और सहायक कंपनियां 2,39,210 लोगों को रोजगार देती हैं। इसके अतिरिक्त 65,000 अनुबंधित खनिक कार्यरत हैं। आउटसोर्स भूमिकाएं (सुरक्षा, चालक, हाउसकीपिंग) 37,000 के लिए नौकरियां प्रदान करती हैं। कोयला परिवहन में 24,000 ट्रक शामिल हैं, जिनमें 50,000 लोग नियोजित हैं।
कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि वाणिज्यिक खनन कंपनियां रोजगार सृजन में योगदान दे रही हैं। इन कंपनियों के माध्यम से 30,000 लोगों को रोजगार मिल रहा है।