नई दिल्ली, 24 मई। मंगलवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सीसीएल और एसईसीएल से कोयला उठाव की समीक्षा की।
इस समीक्षा बैठक में कोल सचिव अनिल जैन, सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री जोशी ने कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड से कोयले के हो रहे डिस्पैच की जानकारी ली।
विद्युत संयंत्रों को हो रही आपूर्ति की कंपनीवार समीक्षा की। प्रल्हाद जोशी ने विद्युत संयंत्रों को समय पर कोयला सप्लाई पर जोर दिया।
यहां बताना होगा कि सीसीएल और एसईसीएल, दोनों ही कंपनी अभी उत्पादन और प्रेषण में पीछे है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …