नई दिल्ली, 09 नवम्बर। बीएसई (BSE) के चेयरमैन और पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने 8 नवंबर, 2024 से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कोल इंडिया (CIL) में चेयरमैन के पद पर काम कर चुके प्रमोद अग्रवाल ने अचानक पद छोड़ दिया। हालांकि आधिकारिक विज्ञप्ति और बीएसई फाइलिंग के अनुसार उनके इस्तीफे के पीछे का कारण एक नया कार्यभार है। उन्हें पांच साल के कार्यकाल के लिए टाटा स्टील में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
अपने इस्तीफे में अग्रवाल ने कहा कि उन्हें जो नया कार्यभार मिला है, उसके साथ संभावित टकराव के कारण उन्होंने बीएसई चेयरमैन के रूप में अपना पद तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए कोई अन्य भौतिक कारण भी नहीं बताया। वर्तमान में, उन्हें पांच साल के कार्यकाल के लिए टाटा स्टील में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
यहां बताना होगा कि जनवरी 2024 में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कोल इंडिया के पूर्व प्रमुख प्रमोद अग्रवाल को बीएसई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के लिए अपनी मंज़ूरी दे दी थी।