श्रीलंका में जारी राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष ने 9 नए कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई है। राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह नए मंत्रिमंडल में कुछ और मंत्री शामिल किए जाएंगे।
श्रीलंका में पिछले कुछ सप्ताह से भोजन और दवाओं समेत विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की किल्लत से जनआक्रोश भड़क उठा है, जिसने राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता पैदा कर दी है।
नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि अगले कुछ महीने देश के नागरिकों के जीवन के लिए बहुत कठिन होंगे और देश को इस संकट से निपटने में कुछ बलिदान देने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …