नई दिल्ली, 10 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के पानीपत में 2जी एथॅनाल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2जी एथॅनाल संयत्र देश में जैव ईंधन के उत्पादन और उपयोग के प्रयासों को सुदृढ़ बनायेगा।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस संयंत्र से दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा में प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों में देश में पेट्रोल में करीब आठ प्रतिशत इथॅनाल मिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इथॅनाल मिश्रण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से राष्ट्र ने कम से कम 50 हजार करोड़ रुपये की बचत की है और यह धन किसानों को उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जैव ईंधन के अनेक फायदे हैं।
उन्होंने कहा कि पानीपत का इथॅनाल संयंत्र पिछले वर्षों में देश में जैव ईंधन के उत्पादन और इस्तेमाल को बढावा देने की दिशा में सरकार द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों का एक हिस्सा है।
यह संयंत्र ऊर्जा क्षेत्र को अधिक किफायती, सुगम, सक्षम और सुदृढ़ बनाते हुए उसका कायाकल्प करने के प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों के अनुरूप है।
2जी इथॅनाल संयंत्र का निर्माण इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से किया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …