अहमदाबाद, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलोल में विश्व के पहले नैनो यूरिया लिक्विड संयंत्र का वर्चुअली उद्घाटन किया। सहकार से समृद्धि विषय पर आयोजित विभिन्न सहकारी संस्थानों के प्रमुखों के सेमिनार में प्रधानमंत्री ने गुजरात के कलोल में इफ्को के नैनो यूरिया लिक्विड संयंत्र का उद्घाटन किया।
यह संयंत्र लगभग एक अरब 75 करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया है। नैनो यूरिया के उपयोग के माध्यम से फसल की उपज बढ़ाने के लिए यह संयंत्र बनाया गया है। यहां प्रतिदिन पांच सौ मिलीलीटर की लगभग डेढ़ लाख बोतलों का उत्पादन होगा।
इस बीच सहकार सम्मेलन में गुजरात की विभिन्न सहकारी संस्थाओं के सात हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन की मुख्य विषय वस्तु सहकार से समृद्धि है। गुजरात का सहकारी क्षेत्र पूरे देश के लिए आदर्श है।
राज्य में 84 हजार से अधिक सहकारी समितियां हैं। इनसे लगभग दो सौ 31 लाख सदस्य जुड़े हुए हैं। सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केन्द्रीय गृहमंत्री तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …