प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल में लुंबिनी पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने श्री मोदी का स्वागत किया। श्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री ने लुंबिनी मठ में बौद्ध संस्कृति और विरासत के एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में भी भाग लिया। इस केन्द्र का निर्माण भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से किया जा रहा है। यह केन्द्र नेपाल का पहला उत्सर्जन मुक्त भवन होगा।
इससे पहले, आज सुबह प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और लुंबिनी के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए।
2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है और लुंबिनी की पहली। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
प्रधानमंत्री शाम चार बजे तक कुशीनगर के लिए रवाना होंगे जहां उनका महापरिनिर्वाण स्तूप का दौरा करने का कार्यक्रम है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …