प्राइवेट सेक्टर के धनलक्ष्मी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजि योजना के ब्याज दरों में किया बदलाव, अब इतनी हुई दरें

प्राइवेट सेक्टर बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये सभी दरें 1 अगस्त 2021 से लागू हो चुकी है।

प्राइवेट सेक्टर बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये सभी दरें 1 अगस्त 2021 से लागू हो चुकी है। धनलतक्ष्मी बैंक को 105 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 37.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।

धनलक्ष्मी बैंक नियमित और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए धन अभिवृद्धि टर्म डिपॉजिट, धनम संचयी जमा डिपॉजिट सर्टिफिकेट, सुरभि जमा, धनम कर लाभ जमा, श्री धन चक्र जमा, और वरिष्ठ नागरिक जमा जैसी डिपॉजिट जमा योजना चला रह है। आइए जानते हैं बैंक की नई ब्याज दरों के बारे में…

टर्म डिपोजिट पर इतना मिल रहा है ब्याज..

  •  7 दिन से 14 दिन तक 3.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  46 दिन से 60 दिन तक 3.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  61 दिन से 90 दिन तक 3.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  91 दिन से 179 दिन तक 4.00 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  180 दिन से लेकिन एक साल से कम 4.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  एक से दो साल तक के समय पर 5.15 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  2 साल से 3 साल तक पर 5.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

सीनियर सिटिजन को इतना मिल रहा है ब्याज..

  •  7 दिन से 14 दिन तक 3.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  46 दिन से 60 दिन तक 3.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  61 दिन से 90 दिन तक 3.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  91 दिन से 179 दिन तक 4.00 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  180 दिन से लेकिन एक साल से कम 4.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  एक से दो साल तक के समय पर 5.65 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
  •  2 साल से 3 साल तक पर 5.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
  • Website Designing