अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता लिमिटेड की प्रवर्तक वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस ने कंपनी के 4.43 करोड़ शेयर अन्य प्रवर्तक कंपनी वेस्टग्लोब लिमिटेड से 340 रुपये प्रति शेयर भाव पर खरीदे। वेदांत होल्डिंग्स मॉरीशस ने इस पर कुल 1,509.4 करोड़ रुपये खर्च किए। इस तरह से वेस्टग्लोब लिमिटेड को निकासी का रास्ता उपलब्ध कराया।
इसे भी पढ़ें : विश्व की सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन को महत्वपूर्ण खोजों के लिए कक्षा में स्थापित किया गया
वेस्टग्लोब लिमिटेड के पास कंपनी की 1.9 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी बिक्री वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस को करने के बाद वह पूरी तरह से बाहर निकल गई है और वेदांता होल्डिंग्स मॉरीशस की हिस्सेदारी अब 4.08 फीसदी हो गई है, जो 30 सितंबर, 2021 को 2.89 फीसदी थी।
नवंबर में वेदांत लिमिटेड की अन्य प्रवर्तक ट्विन स्टार होल्डिंग्स लिमिटेड और वेदांता नीदरलैंड्स इन्वेस्टमेंट बी. वी. ने कंपनी के 13.86 करोड़ शेयर 349.7 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इससे कुल खरीद 4,846 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें : खुलवाएं पत्नी के नाम से यह खाता, मिलेंगे 45,000 रुपये महीना
कुल मिलाकर प्रवर्तकों ने कंपनी की 3.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी क्योंंकि ट्विन स्टार होल्डिंग्स ने 2.36 फीसदी और वेदात नीदरलैंड्स इन्वेस्टमेंट्स ने 1.35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …