CIL Head Office
CIL Head Office

कोलकाता, 17 जुलाई। कोल इंडिया (CIL) में कार्यरत माइनिंग कैडर वाले कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। कोल इंडिया प्रबंधन ने खनन विभाग में गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग के प्रोमोशन में तीन साल के अनिवार्य अनुभव की बाध्यता को खत्म कर दिया है।

इसे भी पढ़ें : Job : NTPC ने माइनिंग ओवरमैन सहित इन 7 ट्रेड के लिए निकाली भर्ती

15 जुलाई, 2024 को जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार सीआईएल के निदेशक मंडल ने 27 जून, 2024 को आयोजित 467वीं बैठक में माइनिंग संवर्ग के कैडर स्कीम में संशोधन का निर्णय लिया। इसके अनुसार गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में चयन अथवा पदोन्नति के लिए न्यूनतम तीन वर्ष के अनुभव की बाध्यता हटा दी गई है।

इसे भी पढ़ें : SECL : निदेशक तकनीकी कापरी ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का लिया जायजा

संशोधित प्रावधान के अनुसार पदोन्नति हेतु न्यूनतम योग्यता द्वितीय श्रेणी खान प्रबंधक की योग्यता का प्रमाण पत्र या छूट प्रमाण पत्र ही रहेगी।

  • Website Designing