बिलासपुर, 21 सितम्बर। कोयला उद्योग में प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी शुरू हो गई है। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल के पांचो यूनियन एचएमएस, बीएमएस, इंटक, सीटू, एटक के नेताओं ने गुरुवार को हड़ताल को लेकर बैठक की।
इसे भी पढ़ें : NCWA- XI पर लटकती तलवार और हड़ताल के ऐलान के बीच CIL ने यूनियन की बुलाई बैठक
आभाषी माध्यम से हुई इस बैठक में पांचो केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री सम्मिलित हुए। इसमें रांची की बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर चर्चा की गई। प्रस्तावित 5, 6, 7 अक्टूबर की हड़ताल के पूर्व इसके प्रति वातावरण तैयार किया जाएगा। इसके तहत एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में 21 से 27 सितम्बर तक प्रदर्शन, गेट मीटिंग की जाएगी। साथ ही क्षेत्रों और इकाइयों में बैठकें भी होंगी।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : कोयला मंत्रालय ने कहा, NCWA- XI का अप्रूवल लेने CIL ने किया गुमराह, वेतन समझौते पर खतरा?
वीसी के जरिए हुई मीटिंग में प्रमुख रूप से एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, बीएमएस से मजरुल हक अंसारी, एटक से हरिद्वार सिंह, इंटक से गोपाल नारायण सिंह, सीटू से व्हीएम मनोहर सम्मिलित हुए।