इजराइल में न्यायप्रणाली में सुधार के खिलाफ रक्षा मंत्री योआव गैलंट के वक्तव्य को लेकर राजधानी तेलअवीव मे विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय से जारी संक्षिप्त वक्तव्य में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री को हटाने का फैसला किया है। जिसके बाद व्यापक प्रदर्शन हुए और देशभर में भीड़ सड़कों पर आ गई और आज येरुशलम में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के निवास के बाहर लोग इकठ्ठे हो गए।
रक्षामंत्री ने अपने सुधारों के खिलाफ अपने वक्तव्य के बारे में बताया कि सुरक्षा को लेकर चिंताए हैं और प्रस्तावित कानून के खिलाफ तेलअवीव में लोग प्रदर्शन कर रहे है। इस मुद्दे को लेकर अमरीका समेत कई प्रमुख समर्थक देशों ने सवाल खड़े किए हैं।
Israel has entered its 12th week of mass protests over government plans to overhaul the nation's judicial system. Hundreds of thousands of people have taken to the streets in outrage after the prime minister sacked his defence minister for publicly opposing the move. #7NEWS pic.twitter.com/tpyNLjjwaL
— 7NEWS Adelaide (@7NewsAdelaide) March 27, 2023