उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया है कि अगले महीने की शुरुआत से टमाटर की कीमतों में कमी आने लगेगी।
देश के उत्तरी राज्यों से बाजार में टमाटर की खेप बढ़ने लगेगी। मंत्रालय ने कहा है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण इस वर्ष सितंबर से टमाटर का मूल्य बढ़ रहा है।
बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा और इन राज्यों से टमाटर की आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में तेज बारिश से भी टमाटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
कृषि विभाग के अनुसार चालू वर्ष में खरीफ उत्पादन 69 दशमलव 52 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है।