पंजाब के कांग्रेस प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि 2022 में होने वाला पंजाब विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
श्री रावत ने आज पंजाब सरकार के चार मंत्रियों और पार्टी के तीन विधायकों से भेंट करने के बाद यह बात कही। ये सभी नेता अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की मांग को लेकर श्री रावत से आज देहरादून में मिले।
इसे भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के स्कूलों में प्रति वर्ष आयोजित होगा संस्कृत सप्ताह : मुख्यमंत्री चौहान ने की घोषणा
श्री रावत ने यह भी कहा कि पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू से कहा गया है कि वह अपने सलाहकारों पर नियंत्रण रखें।
श्री रावत ने कहा कि पार्टी में अगर कोई भी नेता देश विरोधी बयान देता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …