भारत की पी० वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। सिंधु ने चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से पराजित किया।
इससे पहले सिंधु ने कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीता था। पी० वी० सिंधु ने इस वर्ष तीसरी बार खिताब जीता है।
इससे पहले, कल सेमीफाइनल में सिंधु ने जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराया था।
महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में वांग झी यी ने जापान की आया ओहोरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से हराया।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पी.वी.सिंधु की शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। श्री ठाकुर ने टवीट् में कहा कि पी.वी.सिंधु ने 2022 में यह तीसरा बड़ा खिताब जीता है। वे शानदार फॉर्म में चल रही हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन 2022 खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सिंधु की जीत पर राज्य और देश को गर्व है। श्री रेड्डी ने भविष्य में भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहने की कामना की।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …