नई दिल्ली, 07 जुलाई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खण्डों का उत्पादन 79 प्रतिशत बढ़कर दो करोड़ 77 लाख टन हो गया है।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में आज कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान एक करोड 55 लाख टन कोयले का उत्पादन हुआ था।
मंत्रालय ने कोयला उत्पादन में उच्च वृद्धि हासिल करने के लिए कोयला खण्ड आवंटियों के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान तीन करोड़ 20 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
मंत्रालय के अनुसार वाणिज्यिक नीलामी सुधारों के तहत 2021 में नीलाम की गई दो खदानों में कोयला उत्पादन शुरू हो गया है।
मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कुल 36 कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों में कोयला उत्पादन हो रहा है और इस वर्ष कम से कम 12 और नई खदानों में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इससे देश में कोयले की मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …