CIL Head Office
CIL Head Office

सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए । अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17.8 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 9093.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सरकारी कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 7,719.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें : CIL चेयरमैन ने मीटिंग बुलाकर कहा- हड़ताल टाल दें, यूनियन नेता बोले- No Never

दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 35,169.33 करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी बढ़कर 36.153.97 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कोल इंडिया की कंसोलिडेटेड सेल्स अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 4.4 फीसदी बढ़कर 38,357.23 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 36.754.29 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें : नीलेन्दु कुमार सिंह होंगे सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 13 फीसदी बढ़कर 13,576.35 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 11,973.68 करोड़ रुपये था। तिमाही में EBITDA मार्जिन 35.4 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 32.6 प्रतिशत था।

इसे भी पढ़ें : कोयला नगरी कोरबा में राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार कोल इंडिया का गला घोंट रही, देखें वीडियो :

डिविडेंड की घोषणा

सरकारी कंपनी ने यह भी कहा कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5.25 रुपये प्रति शेयर पर अपना दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड का भुगतान 12 मार्च को किया जाएगा।

 

  • Website Designing