नई दिल्ली, 17 दिसम्बर। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने अखिल भारतीय प्रमाणित परीक्षा ऊर्जा प्रबंधकों और लेखा परीक्षा (All India National Level certification exam by Bureau of Energy Efficiency for Energy Managers & Auditors) का परिणाम जारी किया है। राष्ट्रीय स्तरीय प्रमाणक परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित हुई थी।
इस परीक्षा के टॉपर लिस्ट में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन कोरबा के दो परीक्षार्थी हैं। पहला स्थान राघव अग्रवाल ने प्राप्त किया है। राघव अग्रवाल ने 550 में 512 अंक अर्जित किए हैं। जबकि दूसरा स्थान हासिल करने वाले आयुष गोयल ने 550 में 486 अंक अर्जित किए हैं।
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ऊर्जा मंत्रालय के अधीन है। ऊर्जा प्रबंधक मुख्य कार्य वार्षिक गतिविधि की योजना बनाना और ऊर्जा लागत को कम करने के लिए वित्तीय रूप से आकर्षक निवेश प्रबंधन को प्रस्तुत करना होता है। ऊर्जा की लागत को कम करने के लिए निगरानी और प्रक्रिया नियंत्रण में सुधार करने के लिए गतिविधियों को प्रारंभ करना भी इनके कार्य में शामिल है।