कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे जम्मू-कश्मीर पहुंचे। दिवसीय उन्होंने गांदरबल जिले खीरभवानी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है।
श्रीनगर में तैयार हुए नए कांग्रेस भवन उद्घाटन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से उनका पुराना नाता है। ”हमारा परिवार दिल्ली में रहता है, उससे पहले इलाहाबाद में और उससे पहले कश्मीर में। मैं भी कश्मीरियत में विश्वास करता हूं। इसका थोड़ा सा हिस्सा मेरी रगों में भी है।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं। मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता। ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं।
राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। हमने प्यार और जुड़ाव से कश्मीर को अलग तरीके से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी ने सभी अच्छे कामों को तोड़ दिया है। हम जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग आहत हैं। मुझे प्यार और समझ का रिश्ता चाहिए। मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपको राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ूंगा। मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ता हूं। हम लड़ेंगे और उनकी हिंदुस्तान को बांटने की विचारधारा है, हिंदुस्तान को तोड़ने की विचारधारा है, हिंसा की विचारधारा है, उसके खिलाफ हम लड़ेंगे और हरायेंगे।
मैं जम्मू और लद्दाख का भी दौरा कर रहा हूं। यह तो शुरुआत है। मुझे दो साल पहले एयरपोर्ट पर रोका गया था और अब मैं बार-बार आऊंगा।
WATCH: Shri @RahulGandhi addresses @INCJammuKashmir party workers at Srinagar.#JKwelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/7rMC8x7hnm
— Congress (@INCIndia) August 10, 2021