कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंचे। उन्होंने हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत के घर पहुचंकर उनके परिवार से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें : रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस को मंजूरी
राहुल गांधी ने कहा कि शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बांटा, लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा। निघासन में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से भी मिले। राहुल गांधी ने कहा कि पत्रकारों पर हमला संविधान पर हमला है और पत्रकारों की हत्या संविधान की हत्या है।
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद झुकी मोदी सरकार, नीट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा पुराने प्रश्न पैटर्न के अनुसार होगी
इधर, कांग्रेस नेता हरीश रावत के नेतृत्व में 1000 वाहनों में सवार उत्तराखंड कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता गुरुवार को रामनगर से हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी जाएंगे।
परिवार ने सारी व्यथा भी सुनाई और ज़ालिम सरकार के दिये घाव भी दिखाये।
पंजाब के मुख्यमंत्री @CHARANJITCHANNI व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी भी साथ रहे और परिवार को धैर्य बँधाया। हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।#लखीमपुर_किसान_नरसंहार https://t.co/tOInMNSrEH pic.twitter.com/LJh9TyQdtV
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 6, 2021
आज स्वर्गीय पत्रकार साथी रमन कश्यप के परिवार में निगासन, #लखीमपुर_खीरी में श्री राहुल गाँधी व श्रीमती प्रियंका गाँधी पहुँचे।
पिता ने बताया कि रमन कश्यप को कार से रौंदा गया तथा उसकी जान बच सकती थी अगर सरकार ने घंटों तक अपराधिक लापरवाही न की होती। pic.twitter.com/lMQZl9Krdm
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 6, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …