रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील क्षेत्र में स्थित स्काई एलॉयज एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड में हुए हादसे में तीन कामगारों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चपले टेमटेमा में स्थित स्काई एलॉयज एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड में आज सुबह सेलो टैंक भरभराकर गिर गया।
बताया गया है कि संयंत्र से उत्सर्जित राख को स्टोर करने वाले सेलो टैंकी सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान टैंक भरभराकर गिर गया और इसकी चपेट में आकर तीन कामगारों की मौत हो गई। दो और श्रमिक के घायल होने की जानकारी दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तनाव का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस भी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची।
यहां बताना होगा कि स्काई एलॉयज एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड द्वार स्टीज प्रोडक्ट तैयार किया जाता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …