साउथ वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर RRC हुबली की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों (2021 Mein Railway Vacancy) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2021 तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1004 पदों को भरा जा रहा है।
जिन उम्मीदवारों ने दक्षिण पश्चिम रेलवे, अर्थात् तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा द्वारा सेवा प्रदान की है, वे कर्नाटक और आसपास के जिलों में स्थानीय रोजगार विनिमय के साथ पंजीकृत हैं, उन्हें ही इन पदों के लिए वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jobs.rrchubli.in/ActApprentice2020-21/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://www.rrchubli.in/SWR%20-%20Act%20Apprentice%20Notification-2020%20(Final)_compressed.pdf के माध्यम से इससे संबंधित अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 10 दिसंबर, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 जनवरी, 2021
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के साथ) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए और NCVT / SCVT द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में ITI (नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) भी होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। जिस ट्रेड में अपरेंटिसशिप करनी है, उसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत + ITI अंकों के साथ मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 100 / – रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।