रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल में आज बालूरघाट से बालूरघाट-सियालदाह एक्सप्रेस (Balurghat-Sealdah Express) को वर्चुअल माध्यम से झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि राज्य में रेल विकास परियोजनाओं के लिए रेलवे 50 हजार करोड़ से अधिक रुपए का निवेश करेगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के 98 स्टेशनों को उन्नत करने संबंधी विकास कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मानते है कि देश की प्रगति तभी संभव है, जब रेलवे के विकास कार्य होते रहें।
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की आलोचना करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि 1,408 किलोमीटर की लंबी रेल परियोजना का विकास-कार्य राज्य सरकार के सहयोग के अभाव के कारण बंद है।