नई दिल्ली, 13 जून।  रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज नई दिल्‍ली में “रेलवे के लिए स्टार्ट-अप” का शुभारंभ किया। इस नीति का उद्देश्‍य रेलवे की परिचालन क्षमता और सुरक्षा में सुधार के लिए भारत के स्‍टार्ट-अप, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम, नवाचार तथा उद्यमियों द्वारा विकसित की गयी तकनीकों का लाभ उठाना है।

स्टार्ट-अप नीति रेलवे के लिए नवाचार कार्यक्रम का हिस्‍सा है। यह नीति वृहद और अप्रयुक्‍त स्‍टार्ट-अप इको सिस्‍टम के माध्‍यम से संचालन, रखरखाव और बुनियादी ढॉचे के निर्माण के क्षेत्र में सटीकता और दक्षता लायेगी।

रेल मंत्री ने कहा कि इस व्‍यवस्‍था से देश के स्‍टार्ट-अप्‍स को रेलवे से जोड़ने का अवसर मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि पहले चरण में रेलवे के विभिन्‍न मंडलों, क्षेत्रीय कार्यालयों और जोनल रेलवे द्वारा बताई गयी एक सौ से अधिक समस्‍याओं में से ग्‍यारह समस्‍याओं को हल करने के लिए चुना गया है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि इन्‍हें नवाचारी समाधान ढूंढने के लिए स्‍टार्ट-अप के सामने प्रस्‍तुत किया जायेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing